सीबीआई के हत्या चढ़ा घुश लेते सीसीएल कर्मी ।

JITENDRA CHAUHAN
2 Min Read

सीबीआई के हत्या चढ़ा घुश लेते सीसीएल कर्मी ।

कथारा : सीसीएल कथारा वाशरी में कार्यरत कर्मी रिटायरमेंट के बाद अपने ही पैसा क्या मांग करने पर पर्सनल क्लर्क किसी ने किसी बहाने से समय टालते रहते थे पर एक दिन काम के एवज में मोटी रकम के घुस का डिमांड किया गया इसी से आक्रोशित होकर मजदूर रे सबक सिखाने का कसमे खाली ओर सीबीआई के मदद ली।सीसीएल कथारा वाशरी के पर्सनल में कार्यरत क्लर्क सुरेश ठाकुर को परियोजना कार्यालय में लगभग 4:00 बजे शाम 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सीबीआई एसीबी धनबाद की टीम पकड़ लिया । अभियान का नेतृत्व कर रहें सीबीआई एसीबी धनबाद के डीएसपी व उनकी टीम कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय में सुरेश ठाकुर से देर रात तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई । डीएसपी एवं अन्य अधिकारियों से पत्रकारों ने घटनाक्रम के बारे में जानना चाहा तो वह लोग बिना कुछ बताएं वहां से निकल गए।

मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार सेवानिवृत कर्मी गोपीनाथ मांझी का लगभग 5 लाख रूपये का पे प्रोटेक्शन का पैसा वाशरी प्रबंधन से बकाया था। जिसको भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत गोपीनाथ मांझी ने धनबाद सीबीआई से की थी।गोपीनाथ ने इस मामले की देखरेख के लिए वाशरी के कर्मी सह यूसीडब्लूयू के शाखा सचिव रामविलास रजवार को लिखित स्वीकृत दिया था।

सोमवार की देर शाम कार्यालय में रामविलास रजवार ने सुरेश ठाकुर को जैसे ही रिश्वत के 15 हजार रूपये दिए तो टीम ने क्लर्क को पैसे लेते हुए पकड़ लिया। वाशरी कार्यालय में काफी देर तक सुरेश ठाकुर से पूछताछ करने के बाद सीबीआई की टीम उसे अपने साथ लेकर चली गई।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment