रुद्र जन कल्याण संस्थान ने निसहाय के बीच किया वस्त्र का वितरण
जैनामोड़ । जरीडीह प्रखंड अंतर्गत खुंटरी पंचायत के कुआं मुड़ा ग्राम में रुद्र जन कल्याण संस्थान बालीडीह के द्बारा सैंकड़ों ग्रामीण गरीबों के बीच साड़ी -धोती, तथा अन्य वस्त्रों का वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समाज सेवी सह संस्था के सदस्य रामलाल मूर्मू ने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से 2008 से ही जन हित कल्याणकारी के रूप में हमेशा से पर्व -त्यैहारों में गरीब लोगों , , असहाय, विकलांगों के बीच आवयश्कता के अनुसार विभिन्न सामाग्रियों का वितरण किया जाता है । वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष विपिन बिहारी पांडेय , महासचिव जन्म जय सिंह , संगठन मंत्री अतुल प्रसाद सिंह , अशोक कुमार मिश्रा , लखेंद्र प्रसाद , बृजेंद्र कुमार पांडेय , दुर्गा प्रसाद मूर्मू, मनीराम सोरेन , मुकेश सिंह , रवि लाल रजवार , बी डी दू्वे आदि सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।