बेरमो विधायक कुमार जय मंगल ने किया योजनाओं का शिलान्यास
जैनामोड़ । जरीडीह प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास । शिलान्यास करते हुए विधायक श्री कुमार ने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गली , सड़कों , नाली , कचड़ा प्रबंधन की निर्माण कार्य पूरा करने के साथ ही स्वच्छता को बनाना मूल उद्देश्य है । ताकि सारे क्षेत्रों में ग्रामीण स्वस्थ रहें । सड़कों की जाल बिछाने का काम किया जा रहा है ताकि लोगों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जा सके । श्री सिंह ने कहा कि अब तक जरीडीह प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में 600 करोड़ रुपए का योजनाओं का काम चल रहा है । जो अब तक के इतिहास में स्वर्ण युग के रूप में देखा जा सकता है । मैं केवल स्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह के वगिया को स्वच्छ रुप से संवारने के का काम कर रहा हूं । सेवक की ताकत जनता की खुशी और हाथ में होती है । हाथ को मजबूती प्रदान करेंगे । विभिन्न पंचायतों में डी एम एफ टी फंड से खुंटरी पंचायत के भुटकूरु में पीसीसी पर , बारु पंचायत के धधकीडीह में प्राथमिक विद्यालय के सामने से खांजो नदी तक पीसीसी पर , साराडीह पंचायत में राजेंद्र भवन ( महिला वृद्धा आश्रम) , इसके साथ ही विधायक मद से बांधडीह दक्षिणी पंचायत में पीसीसी पर , जैना पंचायत में सामुदायिक भवन , पीसीसी पर , टांड़ मोहनपुर पंचायत में मां चंडी देवी मंदिर परिसर में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया । उक्त अवसर पर विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश सिंह , आयुष माथुर , जितेंद्र कुमार महतो , रामबिलास प्रजापति , अमर मिश्रा , रितेश कुमार मिश्रा , विनीत कुमार मिश्रा सहित ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।