नावाडीह (बेरमो) : नावाडीह थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा/दशहरा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख पूनम देवी ने की। मौके पर प्रमुख पूनम देवी ने दशहरा पर्व आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील जनप्रतिनिधियों से की। साथ ही कहा कि किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान कर उसकी सूचना प्रशासन को तुरंत दें। साथ ही कहा कि प्रत्येक पूजा पंडाल के जिम्मेवार व्यक्ति को सरकारी गाइड लाइन का पालन करना अति आवश्यक होगा। वहीं ही थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्णरूपेन प्रतिबंध हैं। पूजा कमिटी के सभी सदस्यों के पास आईकार्ड होना बेहद जरूरी है। साथ ही मोटरसाइकिल स्टेंड जरूर बनाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन पूर्ण रूप से नजर रखेगी चुकी व्हाट्सएप्प या फेसबुक पर आज के युवा दिग्भर्मित करने वाली पोस्ट को डाला करते हैं, इससे बचने की जरूरत है। सभी पूजा समिति को निर्देश देते हुए कहा कि पूजा का आयोजन व विसर्जन का रूट के साथ आवेदन जमा करें। पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव का मोबाइल नम्बर भी दें। उन्होंने कहा कि सभी जनता का सहयोग अपेक्षित है।वहीं बैठक में शामिल कई लोगों ने पूरी नवरात्र भर प्रशासन से अवैध शराब पर अंकुश लगाने की मांग की। चुकी किसी भी अप्रिय घटना घटने का मुख्य कारण केवल शराब ही है। इसपर थाना प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि अवश्य ही पुलिस अवैध शराब पर शिकंजा कसेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को तुरंत ही सूचना दें।