बेरमो विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़  : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तांतरी दक्षिणी पंचायत स्थित डी एम एफ डी जिला योजना के द्बारा एस एस इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अश्विनी कुमार मिश्रा और अनमोल मिश्रा के नेतृत्व में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने योजनाओं का शिलान्यास किया । श्री विधायक ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी । विकास कार्यों की कोई भी अनदेखी नहीं किया जा रहा है । क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा काम करते रहेंगे । शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से

विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा , तिलू महतो ,  अनमोल मिश्रा , अश्विनी मिश्रा ,  इकबाल ‌अंसारी , इसरार अहमद , अब्दुल रब अख्तर , कुलदीप कुमार पांडेय ,  जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल , सदस्य मुरली धर साव , तांतरी दक्षिणी पंचायत मुखिया शांति दे वी ,विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो ,  राजेश कुमार सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment