नावाडीह (बेरमो): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आदेशानुसार एवं जिला अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा उम्मीदवार के लिए नामो की अनुशंसा करनी है। जिसको लेकर गुरुवार को बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह में नावाडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक प्रखंड कांग्रेस कमिटी के पर्यवेक्षक गणेश निषाद की अध्यक्षता में की गयी। पर्यवेक्षक श्री निषाद ने विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं पार्टी की संगठनिक मजबूती से रूबरू कराते हुए बताया कि आज की तारीख में कांग्रेस पार्टी पूरे जिला में काफी मजबूत स्थिति में है। आज हर विधानसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी को काफी उम्मीद विश्वास और भरोसे के नजर से देख रही है। डुमरी विधानसभा के लिए नावाडीह प्रखंड से चार उम्मीदवारों ने अपने आवेदन को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को समर्पित किए हैं। उन सभी से एक-एक कर मिले और उनकी भावनाओं से अवगत हुए है। उन्होंने बताया कि डुमरी विधानसभा से लगभग 14 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पार्टी द्वारा इनमें से किसी एक पर सहमति बना कर बहुत ही जल्द प्रदेश को रिपोर्ट करेंगे। मौके पर नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष ईमरान अंसारी, महावीर महतो, भीम महतो, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिवनंदन रविदास, बुधन रविदास मनोज सिंह, सुनीता देवी, लीलावती देवी, वी, जिरिया देवी, अर्चना देवी, पनवा देवी आदि उपस्थित थे।