नावाडीह में पंचमंदिर में चार कमरे का बना धर्मशाला,सेवानिवृत्त शिक्षक ने उद्धाटन कर मंदिर समिति को सौंपा

Nirmal Mahto
2 Min Read

 नावाडीह (बेरमो):भुषण उच्च विद्यालय नावाडीह के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह नावाडीह निवासी बालमुकूद प्रसाद वर्णवाल व धर्मपत्नी शांति देवी ने नावाडीह पंचमंदिर परिसर मे अपने स्वर्गीय पुत्र गौरीशंकर बर्णवाल के याद में निजी मद से लगभग चार लाख की राशि से चार कमरें वाली गौरीशंकर धर्मशाला का निर्माण करवाया है।

उद्घाटन रविवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह धर्मपत्नी ने संयुक्त रूप से फिता काटकर उद्घाटन कर मंदिर समिति को सुपूर्द किया।सेवानिवृत्त एचएम श्री वर्णवाल ने बताया कि नावाडीह पंचमंदिर परिसर मे शादी विवाह के समय वर एंव बधु पक्ष को धर्मशाला नही रहने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पडता था जिसे देख मेरे मन मे यहां मेरे बडे पुत्र स्व गौरीशंकर वर्णवाल के याद मे धर्मशाला निर्माण करने की बात अपनी पत्नी शांति देवी को बताई जिन्होने अपनी सहमति देकर मेरा हौसला बढाई इसके बाद मंदिर कमिटि से सहमति लेकर तीन माह पुर्व निर्माण शुरू करवाया जिसका उद्घाटन आज कर मंदिर समिति को सौप रहा हुं।

उन्होने कहा कि मंदिर समिति उक्त धर्मशाला मे गरीब कन्या पक्ष को मुफ्त धर्मशाला विवाह समारोह मे देने का अनुरोध किया है। वही अन्य समारोह से आने वाली शुल्क का उपयोग मंदिर व धर्मशाला विकास मद मे खर्च कर सकेगी।
मौके पर नावाडीह मुखिया किरण देवी , वर्णवाल महिला समिति अध्यक्ष पुष्पा देवी , पुत्री नीलम देवी , किरण देवी ,रेखा देवी मंदिर कमिटि अध्यक्ष केशव महतो ,सचिव साधु महतो , पुर्व बीस सुत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह, प्रदीप वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, अजीत कुमार,गंगाधर प्रसाद , प्रसादी ठाकुर , निर्मल महतो , प्रमोद मास्टर , बंसत कुमार आदि मौजूद थे।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Follow:
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment