नावाडीह (बेरमो): नावाडीह प्रखंड के खरपीटो पंचायत में कई समर्थकों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर आजसू पार्टी का दामन थाम लिया. नागेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में इन लोगों ने आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. इस अवसर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू नेता दुर्योधन महतो, और जीप सदस्य कुमारी खुशबू ने सभी नए सदस्यों को पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया.सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी किसी जाति या धर्म विशेष की राजनीति नहीं करती, बल्कि सबका साथ और सबका विकास चाहती है. उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा जन कल्याण को प्राथमिकता देती है और जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है.आजसू नेता दुर्योधन महतो ने कहा कि नावाडीह प्रखंड में झामुमो के कार्यकर्ताओं का स्थानीय विधायक पर विश्वास खत्म हो गया है, जिसके कारण वे आजसू पार्टी में शामिल हो रहे हैं.इस अवसर पर महेश महतो, तुलसी प्रजापति, बब्लू अंसारी, सखावत अंसारी, बाबूजन अंसारी, लालमोहम्मद अंसारी, फिरंगी मियां, लोचन प्रजापति, पिंटू प्रजापति, गुलु साव, और छूट साव समेत कई लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए.मौके पर पंसस दिलेश्वर महतो, आजसू जिला सचिव सुरेश कुमार महतो, सोनू चौधरी, पूर्व जिला परिषद टिकैत कुमार महतो, संजय महतो, बाबू महतो, भागीरथ महतो, प्रभु महतो, और मकमरुद्दीन अंसारी भी उपस्थित थे.