सरना कोड मांग करने वाले ने आत्म दाह करने की दी थी धमकी ।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read
  • सरना कोड मांग करने वाले ने आत्म दाह करने की दी थी धमकी 
  • धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस – प्रशासन हुई चौकन्ना

जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर  सरना धर्म कोड की मांग के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए समय तीन बजे आत्म दाह करने की धमकी दी गई थी । इस सूचना के बाद जरीडीह थाना पुलिस और प्रशासनिक दणडाधिकारी सह जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज पूरे दल-बल के साथ घंटों जैनामोड़ चौक पर चौकसी के साथ डटे रहे । प्रशासन की चौकसी चौक – चौराहे पर तेज रही । अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज ने कहा कि सरना धर्म कोड मांगने वालों ने सूचना दी थी कि जैनामोड़ स्थित बाबा तिलकामांझी ‌चौक पर धरना प्रदर्शन के साथ ही ‌आत्मदाह करेंगे । इनकी मनसूबे को निरस्त करने के लिए प्रशासनिक तैयारी की गई थी । लेकिन इस तरह की कोई भी बरदात नहीं हो पाई है ।

Share this Article
Leave a comment