के़दुआडीह में कर्म गोसाईं की धून में झूमे श्रद्धालु बच्चियां और महिलाएं
मानव कल्याण समिति केंदुआडीह के द्बारा आयोजित
जैनामोड़ ।जरीडीह प्रखंड प्रखंड अंतर्गत खुंटरी पंचायत के टोला केंदुआडीह , छपड़घूटु , टेहराघूटु में भाई बहनों का अटुट पर्व मानव कल्याण समिति के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया । आयोजक समिति के अध्यक्ष राम लाल मूर्मू , सचिव मनीराम सोरेन के नेतृत्व में फल , दुध , पूजा सामग्री का वितरण करमा करने वाले बच्चियों एवं महिलाओं के बीच किया गया ।इस अवसर पर केंदुआडीह , छपड़घूटु ,टेहराघूटु के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे । बताया जाता है कि करमा और वर्मा दो भाईयों के बीच की कहानी है । करमा धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत रहने वाला था । लेकिन धर्मा पूजा – पाठ को आडम्बर की भावनाओं से देखता था । धर्म के प्रति आस्था रखने वाला करमा बहनों की भावनाओं को सम्मान करता था । करमा को बहने एक प्रकृति पर्व के रूप में मनाती हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से लखीराम मूर्मू , दुर्गा प्रसाद मूर्मू , भीखन हांसदा , भरत टुडू , शिवा मूर्मू , बीरेंद्र हांसदा , बाजून मांझी सहित सैंकड़ों ग्रामीण शामिल थे । वहीं इसी पंचायत के भुटकूरु टोला में भी बड़े ही धूमधाम से करमा पूजा महोत्सव मनाया गया । जिसके सफल आयोजन में मुख्य रूप से जरीडीह प्रखंड आजसू पार्टी के किसान मोर्चा संगठन सचिव बजरंगी सिंह , पप्पू सिंह , पिंटु सिंह , रोहित सिंह , सुरेश सिंह , ममता कुमारी , निकिता कुमारी , राखी कुमारी , वर्षा कुमारी , अनु , आरती , मिस्टी , साक्षी , खुशी , सिखा कुमारी आदि शामिल थे ।