के़दुआडीह में कर्म गोसाईं की धून में झूमे श्रद्धालु बच्चियां और महिलाएं ।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

के़दुआडीह में कर्म गोसाईं की धून में झूमे श्रद्धालु बच्चियां और महिलाएं 

मानव कल्याण समिति केंदुआडीह के द्बारा आयोजित 

जैनामोड़ ।जरीडीह प्रखंड प्रखंड अंतर्गत खुंटरी पंचायत के टोला केंदुआडीह  , छपड़घूटु , टेहराघूटु में भाई बहनों का अटुट पर्व मानव कल्याण समिति के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया । आयोजक समिति के अध्यक्ष राम लाल मूर्मू , सचिव मनीराम सोरेन के नेतृत्व में फल , दुध , पूजा सामग्री   का वितरण करमा  करने वाले बच्चियों एवं महिलाओं के बीच किया गया ।इस अवसर पर केंदुआडीह , छपड़घूटु ,टेहराघूटु के ग्रामीण  काफी संख्या में उपस्थित थे । बताया जाता है कि करमा और वर्मा दो भाईयों के बीच की कहानी है । करमा धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत रहने वाला था । लेकिन धर्मा पूजा – पाठ को आडम्बर की भावनाओं से देखता था । धर्म के प्रति आस्था रखने वाला करमा बहनों की भावनाओं को सम्मान करता था । करमा को बहने एक प्रकृति पर्व के रूप में मनाती हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से लखीराम मूर्मू , दुर्गा प्रसाद मूर्मू , भीखन हांसदा , भरत टुडू , शिवा मूर्मू ,  बीरेंद्र हांसदा , बाजून मांझी सहित सैंकड़ों ग्रामीण शामिल थे । वहीं इसी पंचायत के भुटकूरु टोला में भी बड़े ही धूमधाम से करमा पूजा महोत्सव मनाया गया । जिसके सफल आयोजन में मुख्य रूप से जरीडीह प्रखंड आजसू पार्टी के किसान मोर्चा संगठन सचिव बजरंगी सिंह , पप्पू सिंह , पिंटु सिंह , रोहित सिंह , सुरेश सिंह , ममता कुमारी , निकिता कुमारी , राखी कुमारी , वर्षा कुमारी , अनु , आरती , मिस्टी , साक्षी , खुशी , सिखा कुमारी आदि शामिल थे ।

Share this Article
Leave a comment