जैनामोड़ : जैना पंचायत के कुशवाहा भवन में अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय फाउंडेशन के द्बारा बड़े ही धूमधाम से कुश-लव की जयंती मनाया गया । जयंती समारोह में कुश-लव के चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने अपनी कुशवाहा समाज की संगठन की मजबूती का संकल्प लिया । जयंती समारोह की अध्यक्षता नन्द किशोर महतो व संचालन सत्येन्द्र महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सरदयाल महतो ने किया । इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिनोद कुमार (कश्यप) ने कहा कि कुशवाहा समाज की मजबूती के लिए कदम से कदम मिलाकर चलना होगा । संगठन की मजबूती के लिए घर-घर में सदस्यता अभियान चलाते हुए अपनी मजबूत कार्यक्रम को बताने के लिए जाना होगा । फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बी एन महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी ताकत के साथ संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर कुशवाहा समाज जोड़ों आंदोलन चलाया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी मनोज कुमार कापरी प्रफुल्ल महतो , बहादुर महतो , अनिल कुमार , धनेश्वर महतो , अतुल कुमार , महेंद्र कुमार महतो , सुरेश महतो , राम महतो , विजय महतो , नैतिक रंजन , लालबाबू महतो , जामून महतो सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।