गणपति नगर बांधडीह में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव आयोजित ।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • गणपति नगर बांधडीह में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव आयोजित 
  • 9 वर्षों से लगातार आयोजित महोत्सव पर श्रद्धालुओं का आपार भीड़ उमड़ी 
  • आयोजन समिति को प्रशासनिक सहयोग लेना पड़ा

जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह दक्षिणी पंचायत स्थित गणपति नगर में तीन दिवसीय सार्वजनिक श्री- श्री गणेश महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया । महोत्सव के आयोजन पर श्रद्धालुओं का आपार भीड़ उमड़ पड़ी । लगातार 9 वर्षों से आयोजित महोत्सव को नियंत्रित करने के लिए समिति को प्रशासनिक सहयोग लेना पड़ा । समिति के अध्यक्ष बादल मंडल ने बताया कि 9 वर्ष से लगातार आयोजित होने वाले पूजा को बांधडीह दक्षिणी पंचायत निवासी मनोज कुमार महतो ने मानसिक के पूरा होने पर आरंभ किया था । श्री महतो वर्तमान समय में समिति का सचिव भी है । बांधडीह सहित अन्य स्थानों के लोगों के द्बारा मानसिक किया गया । मानसिक की भावना के पूरा होने पर भक्तों और श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है ।इस अवसर पर संध्या आरती , सांस्कृतिक कार्यक्रम , जागरण भक्ति झांकी सहित बच्चों का सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन कुमार , विकास कुमार , मिहिर महतो , दिनेश महतो , निर्मल कुमार , बानू राम महतो , रंजीत कुमार , रविन्द्र कुमार , अवधेश कुमार , सुन्दर लाल महतो , मनोज कुमार अग्रवाल आदि अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं ।

Share this Article
Leave a comment