जरीडीह प्रखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित
जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक जैनामोड़ स्थित पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल के आवासीय कार्यालय में आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर और संचालन सुनील कुमार मंडल ने किया । यह बैठक विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए किया गया । बेरमो विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रदीप कुमार साहू उपस्थित थे । श्री साहू ने कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के होने वाले प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से जीताने का काम करना है । इसके लिए कार्यकर्ता संगठित होकर जमीनी स्तर पर काम करें ।कार्यसमिति की बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह लोकसभा के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय , बेरमो विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल , प्रदेश अनुसूचित मोर्चा मंत्री शंकर रजक , भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार महतो , प्रदेश किसान मोर्चा महामंत्री अर्जुन सिंह , सुभाष चन्द्र प्रजापति , रामलाल महतो , आनंद मरांडी , संतोष कुमार जायसवाल , बासुदेव मिश्रा , दयानंद मिश्रा आदि उपस्थित थे ।