अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो का भव्य स्वागत संपन्न ।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो का भव्य स्वागत संपन्न

अमर लाल महतो बने महासभा का बोकारो जिला अध्यक्ष

जैनामोड़।  जरीडीह प्रखंड अंतर्गत फोर लेन रोड़ स्थित न्यू झारखंड होटल के सभागार में कुशवाहा महासभा का सांगठनिक बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता निर्मल महतो और संचालन  समाजसेवी सह पूर्व जैनामोड़ मुखिया प्रतिनिधि अमर लाल महतो ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथियों को महासभा के सदस्यों ने शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया गया । सर्व सम्मति से अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का बोकारो जिला अध्यक्ष अमर लाल महतो को मनोनीत किया गया ।आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निर्मल महतो  ने कहा कि कुशवाहा  की प्रदेश में काफी संख्या है । लेकिन समाज के लोग पूरी तरह से संगठित नहीं है । सभी विवादों को खत्म करते हुए एक बड़ी शक्ति वाली संगठन बनायें जाने की जरूरत है । झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजू महतो ने कहा कि समाज हित के लिए समाज के नीचे स्तर की लोगों तक पहुंचना होगा । राजनीति  के अंतर्गत राजनीतिक नये युवा नेता तैयार करें । शैक्षणिक रूप से आने वाले भविष्य को सजग रहना होगा । आर्थिक आधार को मजबूत बनाने के लिए समाजिक मददगार साबित होने का प्रयास करते हुए संगठित हों । बैठक के अवसर पर मुख्य रूप से बुद्धिजीवी मंच के आजसू जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार महतो (कश्यप) , बासदेव प्रसाद महतो   (उपाध्यक्ष) , तिलक प्रसाद बर्मा ( जिला सचिव गिरिडीह ) , शंकर प्रसाद मेहता (राष्ट्रीय अध्यक्ष) , लालू सिंह कुशवाहा (प्रदेश सचिव) , कुलदीप महतो , भीम महतो , विजय महतो , गोपाल महतो , मनोज महतो , शंकर महतो , गोवर्धन महतो , सुबोध महतो , शंभू महतो , संतोष कुमार महतो , गणेश महतो , रोहित  महतो आदि उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment