महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत 8 सिप्तेम्बर को गोड़ाबालीडीह में

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत 8 सिप्तेम्बर को गोड़ाबालीडीह में

औधोगिक क्षेत्र में मजदूरों का शोषण करने वाले कंपनियों पर गिरेगी गाज

जैनामोड़। टांड़ मोहनपुर पंचायत स्थित हरि मंदिर परिसर में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( महासंघ) इंटक का जरीडीह प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष मंटु मिश्रा , संचालन महासचिव अशोक कुमार गोस्वामी ने किया । सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल मजदूर संवाद कार्यक्रम के अवसर पर  8 सिप्तेम्बर को एक बजे औधोगिक क्षेत्र ( गोड़ाबालीडीह) स्थित शिव मंदिर के सामने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । उनकी भव्य स्वागत की तैयारी के लिए रणनीति बनाई गई है । पूरी तैयारी का नेतृत्व महासंघ के बोकारो जिला अध्यक्ष बालेश्वर सिंह राठौड़ , प्रदेश सचिव हसनुल्यलाह  अंसारी करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार औधोगिक क्षेत्र के मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए शोषण कर्ताओं के बिरूध जोरदार आंदोलन किया जाएगा । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव शत्रुघ्न सिंह , बासुदेव रजवार , राजेश कुमार , संतोष ठाकुर , साहेब राम मूर्मू , राकेश कुमार सिंह , राजेश कुमार मांझी , पवन कुमार , रवि गोस्वामी , राजकिशोर सिंह ,शौरव कुमार , विजय सिंह , दीपक कुमार आदि उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment