ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, ए. जी. कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी और सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस  मनाया गया।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़ : जरीडीह स्थित तेतरिया डीह में ए. जी. कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, ए. जी. कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी और सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी के प्रांगन में  धूम -धाम से शिक्षक दिवस छात्र-छात्राओं  के द्बारा मनाया गया । मुख्य अतिथि मंजूर अंसारी, अध्यक्ष, इंडियन नेशनल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, झारखण्ड,  संस्था के अध्यक्ष, निदेशक जैकी अर्फिन, संस्था के अकादमिक निदेशक, प्राचार्य प्रोफेसर नितिन फिलिप, उप-प्राचार्या प्रोफेसर लिसा सैम,  सैम्फोर्ड इंटरनेशनल अकादमी के निदेशक अरुण कुमार और उप-प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम तिवारी, फार्मेसी के उप-प्रधानाचार्य शशि कांत एवं सभी शिक्षकों  को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि श्री मंजूर अंसारी ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते हैं। वहीं हमारे मार्गदर्शक होते हैं।  नर्सिंग के छात्रों ने नृत्य, गीत, नाटक और भाषण से उपस्थित सभी लोगों को मनमोह लिया । कार्यक्रम का संचालन छात्रा चांदनी और सोनी कुमारी ने किया । विधालय जीवन ज्योति मंदिर के प्रधानाध्यापक नकुल महतो के छात्र -छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मनोरंजक  किया । इस अवसर पर देवघर स्थित झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्बारा 1 सिप्तेम्बर को सम्मानित किया गया था । उक्त सम्मान को विधालय में शिक्षक नेपाल महतो , उमा पद रजवार , सदानंद महतो को सम्मानित किया ।

 

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment