जैनामोड़ । सरकार आपके द्बार शिविर कार्यक्रम का आयोजन जरीडीह प्रखंड के गायछंदा पंचायत भवन में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो , जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज , जिला परिषद सदस्य दक्षिणी भाग सुनीता टुडू , पंचायत समिति सदस्य अयुब अंसारी ने संयुक्त रूप से द्बीप प्रज्जवलित कर किया । शिविर में सभी प्रखंड एवं अंचल अधिकारी अपने अपने विभागीय सटाॅल लगाकर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया । शिक्षा विभाग ने बच्चों के बीच छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रमाण पत्र का वितरण किया । अंचल संबंधित पर्चा , वनपटा , जाती , आय प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि बनाने का काम किया गया । शिविर में पंचायत के जरूरत मंद लाभुक भारी संख्या में उपस्थित थे ।
सरकार आपके द्बार शिविर आयोजित गायछंदा में

Leave a comment
Leave a comment