तेतरिया डीह में जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी की कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • तेतरिया डीह में जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी की कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
  • झारखंड सरकार बचाने का संकल्प सभी कार्यकर्ता लेकर संगठित हो –अनुप सिंह 

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तेतरिया डीह स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया । संचालन मुरली धर साव , जरीडीह प्रखंड विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश कुमार सिंह  , आयुष माथुर ने किया । बतौर मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने कहा कि जरीडीह प्रखंड में लगभग 400 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं के माध्यम से कराया गया है । जो अब तक के विधानसभा का लागत मूल्य से अधिक है । श्री विधायक ने कहा कि जनता काम को देखते हुए  , धुआं धार विकास को देखते हुए दोबारा आर्शीवाद देने का काम करें । विशिष्ट अतिथि धनबाद सांसद प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि बेरमो विधानसभा का एक महत्वपूर्ण अंग जरीडीह प्रखंड का जनता है । आप सभी एक जूट होकर संगठन का काम करेंगे । यह स्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह का लगाया गया बगिया है ।इस बगिया को संवार कर रखना होगा । धन्यवाद ज्ञापन तांतरी उतरी पंचायत के मुखिया गिरींद्र मिश्रा ने किया । उक्त अवसर पर मुख्य रूप से विस्थापित नेता मुख्तार अंसारी , राम बिलास प्रजापति , अकबर अंसारी , अयूब अंसारी सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment