बेरमो : नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंजरडीह में सोमवार को तालाब में डूबने से गोमिया निवासी सीसीएल कर्मी संतोष मुंडा के पुत्र दस वर्षीय कृष्णा मुंडा की मौत हो गयी. वह कुछ दिनों पूर्व अपनी मां के साथ मामा घर आया था. सोमवार को छोटे नाना के साथ तालाब में नहाने गया था. नहाने के क्रम में तालाब में डूब गया, उसके छोटे नाना और अन्य लोग उसे तालाब से बाहर निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो ले गये, परंतु अस्पताल पहुंचने
के पूर्व ही उसकी धड़कन बंद हो चुका था. डॉ श्रुति कुमारी ने काफी कोशिश की, लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया. कृष्णा दो बहनों और एक भाई में बड़ा था. गोमिया के एक निजी विद्यालय में एलकेजी का छात्र था. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.