धनबाद: रविवार को राजगंज दलदली शिव मंदिर में एक बैठक जेएलकेएम के बैनर तले किया गया. केंद्रीय महामंत्री विनय शर्मा ने कहा कि राजगंज मंडल के अंतर्गत कुछ कंपनियां भूमि का अवैध कब्जा कर रही हैं और जमीन के साथ-साथ जोरिया के पानी पर भी कब्जा कर रही हैं और पानी को प्रदूषित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा बनाए गए कानून का भी पालन नहीं किया जा रहा है, जिसमें 75% स्थानीय लोगों का नियोजन करना अनिवार्य है. विनय शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में जेएलकेएम आंदोलन के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया जाएगा और स्थानीय लोगों के हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी.मौके पर जिला सचिव मनोहर महतो, मानिकचंद महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.