सरकार आपके ‌द्बार कार्यक्रम का प्रतिनिधि मुखिया सहित कर्मचारियों ने किया वहिष्कार 

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • जरीडीह प्रखंड में सरकार आपके ‌द्बार कार्यक्रम का शुभारंभ आरालडीह पंचायत से 
  • सरकार आपके ‌द्बार कार्यक्रम का प्रतिनिधि मुखिया सहित कर्मचारियों ने किया वहिष्कार 

जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड अंतर्गत आरालडीह पंचायत के मध्य विद्यालय में सरकार आपके ‌द्बार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । यह कार्यक्रम का शुभारंभ जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज , डी पी एल आर निर्देशक मेनका जी , जरीडीह प्रखंड विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , पंचायत उपमुखिया मुरली धर साव , जिला परिषद सदस्य दक्षिणी भाग सुनीता टुडू ने  विभिन्न प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए किया । आयोजित शिविर में पंचायत के जरूरत मंद ‌ग्रामीणो ने विभिन्न फार्म को भर कर जमा किया  । इस संबंध में जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज, डी पी एल आर निर्देशक मेनका जी, ने कहा कि सभी भरे गए फार्म का निस्तारण शीघ्र किया जायेगा । पंचायत की मुखिया सीता देवी ने कहा कि सरकार पंचायत मुखिया , समिति सदस्य , रोजगार सेवक , पंचायत सेवक को कोल्हू का बैल समझ रहे हैं । जबकि विकास का मुख्य अंग में इनकी कार्यशैली महत्वपूर्ण  होती है । इन्हें उपेक्षित कर सरकार के कार्यक्रम को सफल नहीं बना सकते हैं । पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों ने विरोध करते हुए कार्यक्रम का वहिष्कार करते हुए सरकार आपके ‌द्बार शिविर में शामिल नहीं हुए । लेकिन ग्रामीणों का विभिन्न कर्मचारियों के द्बारा फर्म जमा किए गए ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment