भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण के साथ ही गुणवत्ता बनाए रखने का दिया निर्देश 

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांधडीह में भवन निर्माण कार्य विभाग के द्बारा लाखों की लागत से विधालय का कमरा का निर्माण , चाहारदीवारी मरम्मती सह रंग रोगन का काम आरंभ किया गया है । इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण विभाग के ए ई सहायक टेक्नीशियन अभियंता राजकिशोर महतो , कनीय अभियंता राम सुन्दर दास ने किया । मौके पर उपस्थित संवेदक रामबिलास प्रजापति , सहायक टेक्नीशियन उमेश हजाम की कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि विधालय की भवन निर्माण कार्य बच्चों की भविष्य के साथ जुड़ी हुई है । इसमें किसी भी तरह की नियमितता को नज़र अंदाज़ नहीं किया जायेगा । श्री महतो ने पूरी गुणवत्तापूर्ण स्थिति में कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया ।

Share this Article
Leave a comment