जैनामोड़। सेंसी दुर्गा प्रसाद अपने जीवन का महत्व पूर्ण समय को कराटे के विकास में सर्मपन कर छात्र-छात्राओं के बीच आत्म रक्षात्मक शक्ति उत्पन्न करा रहें हैं ताकि अकेले पन में भी अपने विरोधियों एवं दुश्मन को मात देकर सुरक्षित महसूस कर सकें। श्री प्रसाद ने राजकीय कृत माध्यमिक उच्च विद्यालय बांधडीह में सोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबंधित कराटे चैंपियनशिप प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन कर रहे हैं । इनके प्रशिक्षण केन्द्र से प्रति वर्ष सैंकड़ों प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को चैंपियनशिप प्रतियोगिताओं में शामिल कराया जाता है । प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी विभिन्न स्थानों एवं संस्थानों में काम कर रोजगार उपलब्ध कर चुके हैं । प्रशिक्षण के संबंध में सेंसी श्री प्रसाद का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विधालय में भी इस प्रकार की कराटे की प्रशिक्षण के माध्यम से कमजोर युवाओं छात्र-छात्राओं को भी आत्म रक्षात्मक शक्ति उत्पन्न कर सबल बनाया जाये । इस कार्य की सफलता के लिए सरकार के शिक्षा विभाग के द्बारा कराटे चैंपियनशिप कराटे को प्राथमिकता देनी चाहिए ।