- इंटक असंगठित मजदूर यूनियन जरीडीह प्रखंड (महासभा)कांग्रेस कमिटी की बैठक आयोजित
- बेरोजगार युवाओं को कारखानों में काम लगाया जायेगा — राठौर
जैनामोड़। बोकारो जिला इंटक मजदूर यूनियन इकाई अंतर्गत जरीडीह प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक टांड़ मोहनपुर पंचायत के हरि मंदिर परिसर में आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष मंटु मिश्रा ने किया । बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के बोकारो इंटक मजदूर यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन के द्बारा विस्थापित की हजारों एकड़ भूमि विस्थापन के नाम पर अधिग्रहण कर विस्थापितों को ठगने का काम किया है । इस ठगी का शिकार आज परिवार के युवा हो रहें हैं । बेरोज़गारी के नाम पर अपनी जिंदगी को अभिशाप के रूप में देख रहे हैं । इस इंटक मजदूर कांग्रेस के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन और आंदोलन के द्बारा फैक्ट्री में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव हसनुलला अंसारी उपस्थित थे । संगठन की मजबूती के लिए जरीडीह प्रखंड के यूनियन में कमिटी का विस्तार किया गया । जिसके अंतर्गत मंटु मिश्रा को (अध्यक्ष) बासुदेव रजवार (उपाध्यक्ष) , अशोक कुमार गोस्वामी (महासचिव) , शत्रुघ्न सिंह ( सचिव) , मुकेश कुमार महतो (कोषाध्यक्ष) मनोनीत किया गया । जब अवसर पर राजेश कुमार मंडल , गौतम महतो , दीपक ठाकुर , गौतम कुमार , संतोष ठाकुर , प्रकाश सोरेन , राज किशोर सिंह , ईश्वर नाथ गोस्वामी आदि सहित युवा उपस्थित थे ।