दुसरे दिन पोलियो कर्मियों ने बच्चों को पिलाई दवा

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read
  • दुसरे दिन पोलियो कर्मियों ने बच्चों को पिलाई दवा
  • पोलियो की दवा बच्चों के लिए बरदान है — डॉ जितेन्द्र

जैनामोड़ । जरीडीह प्रखंड अंतर्गत रेफ़रल अस्पताल के नेतृत्व में आंगनबाड़ी सहायिका , सेविकाएं , स्वास्थ्य कर्मियों ने घर घर जाकर छोटे- छोटे बच्चों को पोलियो की दो बुंद दवा पिलाई गई । इस संबंध में रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेन्द्र सिंह ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने – अपने क्षेत्र में इमानदारी पूर्वक काम करने का आग्रह किया । श्री सिंह ने कहा कि जीवन का पहला स्टेज शून्य से पांच वर्षों तक बच्चों का महत्व पूर्ण होता है ।ऐसी स्थिति में पोलियो की बीमारी बच्चों में सबसे अधिक होते हैं । पोलियो की दवा पिलाये जाने के बाद इस तरह की बीमारी से बचा जा सकता है । श्री सिंह ने पोलियो की बीमारी को समाप्त करने की दिशा में सहयोग करने की अपील ‌ बच्चों के माता-पिता और समाजसेवी से की है ।

Share this Article
Leave a comment