- झामुमो जिला झारखंड श्रमिक संघ का एक दिवसीय बैठक आयोजित
- ठीकेदारों के शोषण से मुक्ति के लिए संघ में एक जुटता जरूरी है – मोहन मूर्मू
जैनामोड़: झामुमो जिला झारखंड श्रमिक संघ की बैठक जैनामोड़ स्थित बिरसा सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया । इसके अंतर्गत जिला के संगठन सदस्यों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए अपने अपने विचार को रखा । बैठक की अध्यक्षता अतुल रजवार संचालन अकबर अंसारी ने किया । इस अवसर पर जरीडीह प्रखंड स्तरीय संघ का विस्तार किया गया । जिसके अंतर्गत अतुल रजवार को जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष , बंशी तुरी को उपाध्यक्ष , सुफल मरांडी (उपाध्यक्ष) , तुलसी मरांडी (सचिव) , महादेव मरांडी (कोषाध्यक्ष) , अकबर अंसारी (संगठन सचिव) , सुरेंद्र हांसदा (संगठन सचिव) , दिन मोहम्मद अंसारी मिडिया प्रभारी ) , हरी मूर्मू ( संरक्षक) और सुरेश रजवार को महासचिव बनाया गया है । कमेटी विस्तार के लिए बोकारो जिला झामुमो अध्यक्ष हीरालाल मांझी , जयनारायण महतो ने संघ को बधाई दी । बतौर मुख्य अतिथि झारखंड श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष मोहन मूर्मू ने विस्तार में शामिल सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठीकेदारों के द्बारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है । इस शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए एक बड़ी शक्ति के साथ संगठन को तैयार करना है । श्रमिक संघ के नेतृत्व में शोषित पीड़ित मजदूरों को न्याय के साथ उनके हक़ और अधिकार दिलाया जाएगा । बैठक के अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आजाद अंसारी , ईश्वर मूर्मू , प्रखंड सचिव तुलसी मरांडी , राजाराम सोरेन , हरि लाल मांझी , राम लाल मांझी सहित पंचायत के संघ सदस्य उपस्थित थे ।