जैनामोड में रहा बंद का मिला‌जुला असर 

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत भरत बंद का मिला-जुला असर रहा । सड़कों पर बड़ी वाहन , ट्रांसपोर्ट का वाहन  नहीं चली । प्रधानमंत्री द्बारा आक्षण समाप्त  करने की घोषणा के बाद सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया गया । आक्षण के सर्मथित पार्टियों ने एक दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया था । इस आह्वान को सफल बनाने के लिए जैनामोड़ बाजार में बंद सर्मथको द्बारा रैलियां निकाली गई । इस प्रर्दशन के बाद पूरा बाजार की दुकानें बंद कर दी गई।इस बंद का नेतृत्व झामुमो बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी , उपाध्यक्ष मोहन मूर्मू , पूर्व ‌जिला सचिव अमित सोरेन ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से रामा मांझी , नंदलाल मूर्मू , आजाद अंसारी , संतोष कुमार महतो , जरीडीह प्रखंड झामुमो अध्यक्ष पंकज मरांडी सहित भारी संख्या में पार्टी सर्मथित कार्यकर्ता शामिल थे । सर्मथको ने आक्षण के साथ किसी भी तरह का छेड़-छाड़ नहीं करने की जोरदार चेतावनी केंद्र सरकार को दी।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment