धनबाद : झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति सह झारखंडी लोकतांत्रिक खतियानी मोर्चा के धनबाद जिला कमेटी द्वारा धनबाद जिला के अंतर्गत कतरास नगर निगम कमेटी का विस्तार किया गया। जिसका चुनाव प्रक्रिया पार्टी के संवैधानिक विधिवत तरीका से किया गया । जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष संजय सेठ जी ने किया एवं संचालन महानंद महतो ने किया। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष शक्ति नाथ महतो, जिला माह सचिव सलाउद्दीन अंसारी, केंद्र सचिव प्रदीप महतो, केन्द्रीय सचिव दीपक रवानी, कोषाध्यक्ष पप्पू पहाड़ी, गुलाब महतो एवं जिला कमिटी के सदस्य एवं महिला पदाधिकारी एवं जॉन कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
झारखंडी भाषा-खतियान संघर्ष समिति सह झारखंडी लोकतांत्रिक खतियानी मोर्चा के धनबाद जिला कमेटी द्वारा धनबाद जिला के अंतर्गत कतरास नगर निगम कमेटी का विस्तार किया गया।
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है7864025758 , 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment
Leave a comment