- तहशील कर्मचारी भवन बना खंडहरनुमा कर्मचारी का घर में बना कार्यालय
- सरकार के करोड़ों रुपए का खर्च बनी शोभा की वस्तु
जैनामोड़ : जरीडीह अंचल क्षेत्र के पंचायतों में अंचल कर्मचारी के कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है । जिस भवन का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया गया है । इसके वावजूद भी इन भवनों में अंचल कर्मचारी नहीं रहते हैं । अधिकतर कर्मचारी अपने आवास में ही कार्यालय चलाते हैं । इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को होने के वावजूद भी चुप्पी साध रखी है । भवन निर्माण विभाग रुपए की बंदरबांट करने के नियत से ठीकेदारों के नाम आवंटित करते हैं । जरीडीह अंचल क्षेत्र के दर्जनों पंचायत में बना अंचल कर्मचारी कार्यालय सह तहशील भवन शोभा की वस्तु बनकर रह गई है । क्षेत्र की ग्रामीण कर्मचारी के आवास पर जाकर मोटी कमिशन देकर काम कराने के लिए मजबूर होते हैं । ग्रामीणों ने उपायुक्त से इसकी जांच कराते हुए सभी पंचायतों में बने भवन को शीघ्र चालू कराने की मांग की है । इस संबंध में जरीडीह अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज ने कहा कि ऐसी बंद पड़ी भवनों की जांच करने के बाद ही चालू करा दिया जाएगा । अंचल कर्मचारी तहशील भवन में कार्यालय बनाकर जनहित में काम करना सुनिश्चित करेंगे ।