गांगजोरी और  काशीडीह में नये ट्रांसफार्मर लगने से  ग्रामीणों में काफी खुशी

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

 

जैनामोड़ :  बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जरीडीह प्रखंड के गांगजोरी पंचायत के ग्राम गांगजोरी में एवं काशीडीह में 100 केबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर विगत दिनों से खराब रहने से तपती धूप और भारी गर्मी से ग्रामीण बहुत परेशान थे। इसकी जानकारी  ग्रामीणों  के द्बारा बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह को दी गई । ग्रामीणों द्वारा सूचना पाकर बेरमो विधायक ने वरित कार्रवाई करते हुए नये ट्रांसफार्मर लगाने का अनुसंशा किया । अनुसंशा के साथ ही विधूत विभाग के  द्बारा 100 केबीए ट्रांसफार्मर को स्वीकृति प्रदान की गई । विभागीय प्रक्रिया के‌  100-100 KVA का दो नया ट्रांसफार्मर ग्राम गांगजोरी और काशीडीह में लगाया गया । इस ट्रांसफार्मर के लगने से दोनों ग्राम में रोशनी रक्षाबंधन के अवसर पर मिली । रोशनी मिलते ही ग्रामीणों ने खुशी का छा गई  । नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया संतोष कुमार महतो, उत्तरी मंडल अध्यक्ष अमर कुमार मिश्रा, विधायक के निजी सचिव बिनोद कुमार महतो,राजेश कुमार सिंह,आयुष माथुर,मनोहर मंडल,अशोक मुर्मू सहित  ग्रामवासी काफी संख्या उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

TAGGED: ,
Share this Article
Leave a comment