जैनामोड़:प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन पूर्णिमा के अवसर पर भव्य संध्या आरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बनारस कलकत्ता से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बेहतर प्रस्तुति किया । प्रस्तुति के रूप में श्री राम दूत हनुमान का दिवाना पन नृत्य , शिव भक्तों की स्तुति , कलकत्ता की काली महाकाल नृत्य, सहित अन्य भक्ति जागरण की झांकियां प्रस्तुत किया गया । जिसके अंतर्गत हनुमान की भूमिका में , गणपत रवानी , महाकाल की भूमिका में रोहित रवानी ,हरी की भूमिका में करण हरी , सनातनी चैनल के कलाकार यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया । श्री-श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर निर्माण समिति जैनामोड़ के द्बारा आयोजित किया गया है । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि शंकर सिंह , सचिव मनोज कुमार सिंह , बेरमो पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल , लक्ष्मण नायक , लक्ष्मी सिंह , विक्की डोनर सरदार , विधायक निजी सचिव बिनोद कुमार महतो , राजेश सिंह , प्रोफेसर प्रहलाद कुमार सिंह , पंकज जायसवाल , समाजसेवी सह जैनामोड़ व्यवसायिक संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह , अर्जुन सिंह , सुभाष चन्द्र प्रजापति , उपेंद्र कुमार हेम्ब्रम , अशोक कुमार मिश्रा , हीरालाल महतो आदि शामिल थे ।