जैनामोड़ :जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में कल्याण विभाग का लाखों का साईकिल खुले आसमान के नीचे सड़ रहा है । साईकिल कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं को उपलब्ध कराई जानी है । महीनों से सड़ रहे साईकिल झाड़ियों में तब्दील हो गया है । इस संबंध में जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने कहा कि साईकिल वितरण करने वाले को बार-बार वितरण करने के लिए बोला गया है । लेकिन वितरक की लापरवाही के कारण साईकिल के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ी उग गये है । छात्र-छात्राओं ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़ी हुई साईकिल का वितरण किया जाता है ।यही कारण है कि साईकिल को वितरण के बाद मिस्त्री के द्बारा 1000 से 2000 रुपए तक खर्च कर बनाना पड़ता है । वितरक पर विभागीय कार्रवाई करने के साथ ही शीघ्र साईकिल वितरण कराये जाने की मांग बोकारो उपायुक्त से किया ।