बिरला ओपस प्रतिठान का उद्घाटन हुई जैनामोड़ में।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड के फोर लेन चौक के सामने बिरला ओपस प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया । प्रतिठान  का विधि-विधान से पूजन करने के साथ ही सोहागी देवी ने द्बीप प्रज्जवलित कर किया । ओम् लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के स्वामित्व विष्णु प्रसाद महतो ने बताया कि इस प्रतिठान में बिरला ओपस कंपनी के ब्रांड वाला इंटीरियर , एक्सटीरियर ,एनिमल पेंट्स , वाटर प्रूफिंग प्रोडक्ट निर्मित, सपर्स पाइप फिटिंग , पूटी आदि की सामान ही  उपलब्ध है । जो उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी । उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से कंपनी के मैनेजर सुमन कुमार , आलोक कुमार , समाजसेवी सह जैनामोड़  व्यवसायिक संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह , पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार मंडल ,प्रफुल्ल कुमार महतो , भगत कुमार , सचिन कुमार उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment