होटल सनशाइन में राधा स्वामी संगठन का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

होटल सनशाइन में राधा स्वामी संगठन का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

संगठन जन हित का काम करेगा : प्रदेश अध्यक्ष 

जैनामोड़: राधा स्वामी संगठन के नेतृत्व में जनहित का काम किया जा रहा है । इसका  सीधे स्तर पर लाभ  संगठन से जुड़े सदस्यों को दिया जायेगा । इसके सदस्यता के लिए एक मुठ्ठी चावल और एक रुपया देना सुनिश्चित किया गया है । यह संगठन किसी सरकार की मुंहताज नहीं होगा । इसका लाभ सभी गरीबी रेखा से नीचे वाले जरुरत मंद लोगों को दिया जायेगा ।उक्त संबंध में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने जैनामोड़ स्थित होटल सनशाइन के सभागार में आयोजित एक दिवसीय राधास्वामी संगठन के कार्यशाला में कहा । कार्यक्रम का उद्घाटन द्बीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस संगठन के माध्यम से जनहित के क्षेत्र में कन्यादान योजना ,आवास योजना , कन्यादान उपहार योजना , नचिकेता छात्रवृत्ति योजना , सदस्य सम्मान योजना , अक्षय धन योजना , वाहन योजना , किसान सम्मान योजना , एफ एम सी जी योजना , शिक्षा योजना एवं एल पी जी अनुदान योजना का संचालन किया जायेगा । श्री सिन्हा ने कहा कि यह संगठन सरकार के अनूपूरक विकास के साथ मिलकर काम करने का प्रयास करेगी ताकि गैर सरकारी संगठन के रूप में सरकार की योजनाओं में सहभागिता बन सके । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्षता बोकारो जिला समन्वयक नवीन कुमार पांडेय , धनबाद जिला समन्वयक दीप नारायण शर्मा , वाहन प्रभारी अरबिंद कुमार , जोनल प्रभारी निरंजन मिश्रा , अमित कुमार , जितेंद्र कुमार , लखीकांत महतो , किशोर कुमार , साधन महथा , कविता पांडेय , अंजूम प्रवीण , भकतु हजाम ,रीता देवी , शंकर प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment