विश्व आदिवासी दिवस पर खुंटरी , तांतरी , से जैनामोड़ तक शोभायात्रा में हजारों लोग हु
जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत अंतर्गत खुंटरी के पालिटेक्निक काॅलेज के सामने से मानगो चौक , तांतरी , तुपकाडीह , खुंटरी , जैनामोड़ , फोर लेन चौक से होते हुए बाबा तिलका मांझी चौक पर पहुंचकर जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गया । तिलका मांझी के आदमी कद पर माल्यार्पण कर जोरदार आंदोलन का ऐलान किया गया । इस अवसर पर झामुमो के जिला महिला उपाध्यक्ष अम्बिका देवी ने कहा कि आदिवासी समाज की सुरक्षा पर सरकार को सख्त कदम उठानी चाहिए । यह शोभायात्रा सिद्धू-कान्हू कलव के सदस्यों की उपस्थिति में हुई । आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जैनामोड़ स्थित बाबा तिलकामांझी चौक पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के द्बारा मा्यार्पण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नन्दलाल मूर्मू , संचालन मनीन्द्र हेम्ब्रम ने किया । अध्यक्षता करते हुए श्री नंदलाल मूर्मू ने कहा कि झारखंड की संस्कृति , सभ्यता , और सम्मान की सुरक्षा के लिए शोभायात्रा निकाली गई है । इस यात्रा में खुंटरी , टांड़ बालीडीह , बांधडीह , तुपकाडीह , तांतरी , मानगो चौक , नरकरा आदि क्षेत्रों के हजारों लोग शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया है । यात्रा का शुभारंभ दो बजे दिन से किया गया । उक्त अवसर पर ,सूरजन मरांडी , रामूराम मरांडी , कृष्णा मूर्मू , राजदेव टुडू , सुनील किस्कू , सुखदेव हेम्ब्रम , राजेश मूर्मू , हरी मांझी , मोहन मरांडी , पानेश्वर मरांडी , शंकर सोरेन , मेही लाल मांझी , रतन मरांडी , मनोज हेम्ब्रम , रंजीत हेम्ब्रम शिवनंदन सोरेन , सोनू सोरेन आदि उपस्थित थे ।