जे एल के एम पार्टी की प्रखंड स्तरीय बैठक जैनामोड़ में आयोजित
22अगसत को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जे एल के एम पार्टी 22 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है । बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के मन से भय समाप्त हो गया है । खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है । इस पर अंकुश लगाने की सख्त जरूरत है । उक्त बातें केंद्रीय संगठन सचिव उत्पल मंडल, केन्द्रीय संगठन मंत्री कमलेश महतो ने बिरसा सामुदायिक भवन जैनामोड़ में आयोजित बैठक में कही । बैठक की अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष रथु लहेरी, संचालन राहुल महतो ने किया । यह बैठक झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैनर तले बिरसा भवन सामुदायिक भवन जैनामोड़ के सभागार में किया गया । बैठक में मुख्य रूप से फुरकान अली , अब्दुल्ला अंसारी , भुवनेश्वर महतो , महादेव रवानी , जिला सह सचिव राकेश मंडल , राजू महतो , गुणानंद महतो , गुप्तेश्वर मंडल , शहजाद आलम , मंसू महतो , पंचानन महतो , रामकुमार टुडू , आरिज हुसैन , रोहित मल्लाह , मोहन मरांडी आदि उपस्थित थे ।