टांड़ बालीडीह में ‌शिव-सदस्यों ने निकाला शिव पदयात्रा

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़: शिवचर्चा महिला टीम के सदस्यों ने सामुहिक रूप से शिवयात्रा पद यात्रा निकाली । इस यात्रा में दर्जनों महिलाओं ने धूमधाम से टांड़ बालीडीह स्थित शिव मंदिर परिसर से गरगा  डैम तक पदयात्रा की । गरगा डैम से जल उठाकर यज्ञोपवित्र स्नान करते हुए पुनः शिव मंदिर में पहुंच कर जल अर्पण किया । यात्रा का शुभारंभ जरीडीह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, प्रखंड महामंत्री अशोक यादव ने शिव झंडी दिखाकर किया । यज्ञोपवीत संस्कार एवं पूजा मंटु पांडेय ने किया ।

Share this Article
Leave a comment