जैनामोड़ में आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने बम यात्रियों के बीच चना-गुड़ प्रसाद , शरवत वितरण किया 

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  •  जैनामोड़ में आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने बम यात्रियों के बीच चना-गुड़ प्रसाद , शरवत वितरण किया 
  • दुर्गा पूजा समिति जैनामोड़ ने शरवत-पानी का वितरण किया 

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भसकी पंचायत स्थित जिलिंग टांड़ से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवरियों के द्बारा फुसरो स्थित दामोदर नदी से जल उठाकर 40 किलोमीटर की पद यात्रा करते हुए शिव मंदिर जिलिंग टांड़ पहुंच कर हजारो कांवरियों ने शिवलिंग पर जल अर्पण किया । यह भव्य यात्रा शिव मंदिर का नेतृत्व  प्राण किशोर सिंह , संतोष कुमार सिंह , सदानंद महतो ,  शिवनंदन वनर्जी ,मुनेन्द्र सिंह तीलू सिंह ने किया । क्षेत्र में जगह-जगह कावरियों का भव्य स्वागत किया गया । जैनामोड़ में कावरिया बम का स्वागत गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी , आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव काशीनाथ सिंह , संतोष कुमार महतो , नरेन्द्र महतो , अमर लाल महतो , कुलदीप महतो , अरूण कुमार महतो , मनोज कुमार कापरी , आजसू पार्टी जरीडीह प्रखंड किसान मोर्चा संगठन सचिव बजरंगी  सिंह ,रौनक कुमार विश्वास , बिनोद कुमार महतो (कश्यप) , डॉ संदीप विश्वास , बासुदेव लहेरी , उषा देवी , राजाराम साव , आनंद प्रसाद सिंह , पंकज कुमार , तरूण महतो , संदीप कुमार , गणेश महतो  आदि उपस्थित थे । वहीं जैनामोड़ चौक में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने भी बम यात्रियों के बीच शरवत -पानी की व्यवस्था करते हुए शिव भक्तों का स्वागत किया । उक्त अवसर पर मुख्य से पूजा समिति सचिव मनोज कुमार सिंह , पूजा समिति अध्यक्ष रविशंकर सिंह , नेपाल ठाकुर , मनोज सिंह , आंनद बेसरा , मंटु मरांडी , विक्की डोनर सरदार , लक्ष्मी सिंह उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment