विश्व आदिवासी दिवस पर जैनामोड़ में भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read
  • विश्व आदिवासी दिवस पर जैनामोड़ में भव्य आयोजन की तैयारी जोरों पर
  • आदिवासी विकास मंच ने समुदाय से अधिक संख्या में शामिल होने का किया अपील

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलका मांझी चौक पर नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी जोरों से किया जा रहा है । इस संबंध में प्रेस  वार्ता करते हुए आदिवासी विकास मंच के अध्यक्ष अमित कुमार सोरेन , सचिव सोहराय हांसदा ने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तर के आदिवासी समाज के लोगों एवं कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में जैनामोड़ स्थित तिलका मांझी चौक पर शामिल होने का आग्रह किया गया है । इस दिवस के अवसर पर झारखंड में अनुच्छेद 5-6 का धारा 46 को प्रभावशाली बनाने , आदिवासी अत्याचार निरोधक अधिनियम लागू करने की मांग को जनसभा के माध्यम से केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आग्रह झारखंड के राज्यपाल से किया जायेगा । यह दिवस समारोह का आरंभ जरीडीह थाना मोड़ बांधडीह से होते हुए  तिलका मांझी चौक पर पहुंचकर जनसभा में परिणत हो जायेगा ।

Share this Article
Leave a comment