मुख्य मंत्री मइयां सम्मान योजना का शिविर लगा पंचायतों में सर्वर नहीं मिलने से शिविर से निरास वापस हुई महिलाएं ।

UMA SHANKAR THAKUR
1 Min Read

जैनामोड़:  जरीडीह प्रखंड की 17 पंचायतों में मुख्य मंत्री मइयां सम्मान योजना का शिविर आयोजित किया गया । शिविर में पंचायत के सैंकड़ों महिला अपने महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर पंचायत भवन स्थित शिविर में घंटों खड़ी हो कर सर्वर लिंक मिलने का इंतजार करती रही । लेकिन सर्वर लिंक नहीं मिलने से वापस लौट गए । सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ी है । इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे आने वाली सभी 21 वर्षीय से लेकर 49 वर्षीय महिला को जोड़ा गया है । जिसके अंतर्गत प्रति महिना 1000 हजार रुपए दिया जाना है । यह योजना झारखंड सरकार के  निधि से दिया जायेगा । इस प्रकार से अगर सर्वर डाउन रहने से सरकार की योजना समयानुसार 10 अगस्त तक पूरा नहीं हो सकेगा । इसके पूर्णता के लिए अतिरिक्त समयावधि को बढ़ाना होगा । जिसकी समयावधि  बढ़ाने  की आग्रह महिलाओं के द्बारा किया गया है ।

Share this Article
Leave a comment