जैनामोड़ : सैम्फोर्ड इंटरनेशनल एकाडमी के प्रागंण में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा प्रेप तक अंग्रेजी राइम्स तथा कक्षा 1 से 5 तक हिंदी कविता पाठ तथा कक्षा 6 से कक्षा ।। तक के लिए लघु नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अकादमी निदेशक अरुण कुमार थे। मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुछ देकर किया गया। तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीनियर कक्षाओं में हाउस वाइस गंगा हाउस, यमुना, झेलम तथा कावेरी हाउस के विद्यार्थियों ने अलग अलग समाजिक विषयों पर अपनी सुन्दर और जोरदार प्रस्तुति कर सभी को आशचर्य चकित कर दिया। प्रथम आकांक्षा सोलंकी प्रेप बी, द्वितीय सैयद रजा प्रेप बी तथा फैजल हुदा नर्सरी तृतीय रहे। हिंदी कविता ‘बी’ में प्रथम सामर्थ्य यश कक्षा 1 बी तथा प्रथम तनया दत्ता कक्षा 2 बी, द्वितीय स्थान 11 पर तेजस कुमार तथा तृतीय स्थान फरिहा शदाव 2(ब) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों में प्रथम स्पृष्टि कुमारी 5 ब, द्वितीय अयान जफर तथा मिस्टी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, लघु नाट्य प्रतियोगिता में ग्रुप अ में कक्षा 6-8 में प्रथम झेलम हाउस द्वितीय कावेरी हाउस तथा तृतीय, यमुना हाउस एवं गंगा हाउस के विद्यार्थियों चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। आर्यन अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया | विधालय के सभी अच्छे प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया ।