जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक संपन्न।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक संपन्न
  • बेरमो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होगा – अशोक कुमार मंडल

जैनामोड़।  जरीडीह प्रखंड कांग्रेस कमिटी की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र प्रभारी लाखन सिंह , जरीडीह प्रखंड कांग्रेस प्रभारी उतम सिंह उपस्थित थे । प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक तेतरिया डीह स्थित कांग्रेस कार्यालय के सभागार में हुई । आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मजबूती के लिए सांगठनिक ढांचा तैयार करना है । कार्यक्रम का मुख्य आधार कार्यकर्ताओं की मजबूत संगठन होता है । इस संगठन को मजबूत बनाकर बेरमो विधानसभा में बेरमो विधानसभा से कुमार जय मंगल सिंह को विधायक बनाने के लिए रणनीति पर विचार किया गया । उक्त आयोजन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  जिला महासचिव सुबोध कुमार मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी राजु तिवारी,अकबर अंसारी , मुरलीधर साव, अविनाश माधव ,भोला गोसाईं,युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री पद साहु,हाजी सलीम अंसारी ,अयुब अंसारी, इकबाल अहमद,अहमद अंसारी, बलराम तिवारी, देव कुमार जयसवाल,हसन अंसारी,सैनुल हक अंसारी,राकेश सिंह,छुटु महतो, लक्ष्मी सिंह,दिलीप महली,काली चरण हेम्ब्रम,रितेश कुमार मिश्रा के.डी., अब्दुल कलाम सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment