बालिका उच्च विद्यालय में हुई विश्व मानव तस्करी  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read
  • बालिका उच्च विद्यालय में हुई विश्व मानव तस्करी  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
  • सहयोगिनी ने एक वर्ष में दुर्व्यापारियों के चंगुल से मुक्त कराए  31बच्चे।

जैनामोड़ :  बोकारो जिले के जैनामोड स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में विश्व मानव तस्करी  निषेध दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन स्वयं  सेवी संगठन सहयोगिनी के द्बारा किया गया।   मानव तस्करी तथा बाल तस्करी को समाप्त करने के लिए  विधालय में छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान पर चर्चा की गई ।
सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि‘न्याय तक पहुंच’ कार्यक्रम बालिकाएं ट्रैफिकिंग के उभरते तौरतरीकों की रोकथाम के लिए  मजबूत एंटी ट्रैफिकिंग कानून की मांग की जा रही है । जिसके अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा , अधिकार कानूनी स्तर पर मजबूत बना रह सकेंगे । पिछले एक वर्ष के दौरान विभिन्न स्तरों पर प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद और उनकी कार्रवाइयों के माध्यम से पीड़ित 31 बच्चों को मुक्त कराया गया है। प्रत्येक बच्चे को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की इस लड़ाई में राज्य और जिला स्तर के सरकारी अधिकारी हर कदम पर साथ देने का काम किया हैं। भारतीय न्याय संहिता के नए खंड में ट्रैफिकिंग को एक अपराध के रूप में शामिल करना स्वागत योग्य है।  बच्चों की ट्रैफिकिंग के खिलाफ लड़ाई में शामिल सभी हितधारक दुर्व्यापारियों की धरपकड़ के लिए नए तौरतरीके अपनाएं । ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बंधुआ मजदूरी, जबरन विवाह, यौन शोषण, बच्चों से घरेलू सहायक का काम लेने या अन्य किसी भी तरह के उनके शोषण और उत्पीड़न पर रोक लगाई जा सके। उक्त अवसर पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जैनामोड़ के शिक्षक  नीलम कुमार, मुसरफ जहाँ, ममता बेक, प्रगति सिंह , कुमारी प्रियंका , चंद्रशेखर महथा , सहयोगिनी के रवि कुमार , मंजू देवी, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment