पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, वैन पलटने से 12 लोग घायल

RAJU GORAI
2 Min Read

धनबाद : मनियाडीह-टुंडी सड़क पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया चौक के समीप सोमवार की दोपहर पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान तिलैया गांव निवासी पिंटू सिंह के रूप में हुई. घायलों में रोहित रजवार व शिवम कुमार महतो शामिल हैं. बाइक में टक्कर के बाद पिकअप वैन भी पलट गई और उस पर सवार करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा व पिकअप वैन के चालक-ख्रलासी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.बाताया गया कि मजदूरों को लेकर पिकअप वैन तेज गति से डोमनपुर की ओर जा रही थी. तभी तिलैया चौक के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ीकर पिंटू और उसके दोस्त रोहित व शिवम को जोरदार धक्का मार दिया. इसके बाद पीकअप वैन अंसतुलित हो खेत में पलट गई. पिंटू सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसका दोस्त रोहित व शिवम समेत वैन पर सवार एक दर्जन मजदूर घायल हो गये. वैन पर 40 से अधिक मजदूर सवार थे. सड़क जाम की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज व बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे. चार घंटे तक चले हो- हंगामे के बाद इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी द्वारा दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपये मृतक के परिजनों को देने के बाद ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

TAGGED: , ,
Share this Article
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है7864025758 , 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment