- दर्जनों अवैध बालू का ट्रैक्टर से तस्करी धड़ल्ले से जारी
- तस्करी के खुली छूट से तस्कर बेखौफ बेचारगी प्रशासन
जैनामोड़: जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खुंटरी, -बहादुरपुर के रास्ते प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन के माध्यम से बालू तस्करी धड़ल्ले से किया जा रहा है । बताया जाता है कि यह बालू खनन का काम खेतको , दामोदर नदी और गांजो नदी के तट पर किया जाता है । इन नदियों में सरकारी टैक्स नहीं लगाया गया । लेकिन खनन विभाग बोकारो के द्बारा फ्री बालू खनन या उठाव का निर्देश भी जारी नहीं किया गया है । इसके वावजूद भी बालू माफिया सरगना के द्बारा तस्करी के माध्यम से बेचने का काम किया जा रहा है । इससे सरकार को प्रति महिना करोड़ों रुपए का टैक्स का चूना लगाया जा रहा है । इस अवैध कारोबार में सरकारी अफसरों का मिली भगत होने का अंदेशा जताया जाता है । क्षेत्र में सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है । जिसमें बालू का उपयोग निश्चित रूप से किया जाता है । ऐसी स्थिति में अवैध बालू प्रति ट्रैक्टर 3500 से लेकर 4500 तक की दर से बाजार में उपलब्ध कराई जा रही है । बालू को फ्री सेल व्यवस्था होने से इसकी बाजार दर घटकर लगभग 1000 से 2000 की बीच हो सकती है । लेकिन सरकारी अफसरों की मोटी कमिशन के कारण ही आम उपभोक्ता परेशानी झेलने के लिए मजबूर हो रहें हैं । इस मामले पर सरकार एवं विभाग को संज्ञान लेने की आवश्यकता है ।