जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल को अध्यक्ष बनाया गया । बताया जाता है कि पूर्व में 20 सूत्री अध्यक्ष के पद पर महादेव रवानी थे । लेकिन कुछ महीने पूर्व श्री रवानी स्वेच्छा से 20 सूत्री पद से इस्तीफा दे दिया था । इनके इस्तीफा के बाद पद खाली पड़ा हुआ था । जिस कारण 20 सूत्री कान्वयन समिति के के कार्यों में काफी परेशानियां हो रहा था । इस परेशानी को देखते हुए अशोक कुमार मंडल को सर्व सम्मति से जरीडीह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बनाया गया । 20 सूत्री समिति सदस्यो ने कहा कि श्री अशोक के पद पर आने से जनहित का काम सुचारू रूप से होगा । इस अवसर पर 20 सूत्री के सदस्यों में अकबर अंसारी , उमेश कुमार गंझू , मुरली धर साव , आदि उपस्थित थे ।