कसमार बरलंगा चौड़ीकरण पथ का मामला सुलझा, रैयतों ने लिया भुगतान नोटिस का वाउचर

UMA SHANKAR THAKUR
2 Min Read

 

कसमार: बोकारो जिला के बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण में रैयतों के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद मामला सुलझ गया है. रैयतों ने भुगतान का नोटिस वाउचर ले लिया है. निर्माण कार्य में जो गतिरोध था वह समाप्त हो गया है. बता दें कि कसमार से बरलंगा चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य रुक गया था. रैयतों को मुआवजा को लेकर असंतोष था. इस मामले पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपायुक्त विजया जाधव ने खुदीबेड़ा गांव में रैयतों और ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को बैठक की. इस बैठक में ग्रामीणों ने मुआवजा राशि को लेकर असंतोष व्यक्त किया, जिसे उपायुक्त ने नियमों और प्रक्रियाओं के तहत उन्हें समझाया.

उपायुक्त ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि वर्ष 2020-2021 और 2022 में हुई भूमि बिक्री दरों के आधार पर निर्धारित की गई है. उपायुक्त द्वारा विस्तृत जानकारी देने और समझाने के बाद, रैयतों ने मुआवजा राशि के भुगतान नोटिस और वाउचर प्राप्त करने पर सहमति जताई.

इसके परिणामस्वरूप, बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को तेज़ी मिलेगी. मौके पर ही रैयतों को भुगतान नोटिस और मुआवजा वाउचर वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियों ने ग्रामीणों से सहयोग प्राप्त किया.


बैठक में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, प्रखंड प्रमुख, बीस सूत्री सदस्य, तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार, अंचलाधिकारी कसमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
Leave a comment