टांड़ मोहनपुर पंचायत में योजनाओं का शिलान्यास – उद्घाटन संपन्न।

admin
admin  - NAZAR AAP TAK NEWS
1 Min Read

 

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड के टांड़ मोहनपुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में मुखिया मद से तीन योजनाओं सहित सौर ऊर्जा संचालित जलमीनार का उद्घाटन किया गया । यह उद्घाटन पंचायत की मुखिया उर्मिला कुमारी , पंचायत समिति सदस्य जयंती देवी , वार्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया । पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि टांड़ मोहनपुर में स्थित गोस्वामी टोला में सौर ऊर्जा संचालित जलमीनार का उद्घाटन , पशुपालन कार्यालय के सामने वाली निर्माण , शिव मंदिर के सामने पीसीसी रोड़ का शिलान्यास किया गया । मुखिया उर्मिला कुमारी ने कहा पंचायत मद की राशि का संपूर्ण उपयोग जनहित के कार्यों में किया जायेगा । समिति सदस्य जयंती देवी ने कहा कि पंचायत को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाई जाएगी । पूर्व उपप्रमुख के अधूरे कार्यों को पूरा किया जायेगा । कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से उपमुखिया ववीता कुमारी , मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद सिंह , प्रमीला गोस्वामी , रंजीत कुमार गोस्वामी , अशोक कुमार गोस्वामी , गौरी शंकर , संजीत मिश्रा , काजल कुमारी , पप्पू साव आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment