बेरमो:फुसरो में रेलवे के मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतरने की घटना हुई है। यह घटना बेरमो में सीसीएल ढोरी एरिया के ढोरी रेलवे साइडिंग से कोयला लोड लेकर जा रही मालगाड़ी की है। गोमो बरकाकाना रेल लाइन में प्रवेश करने से पहले ही दो बोगियाँ पटरी से उतर गईं।
घटना के बाद गोमो से दुर्घटना राहत यान तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। राहत यान के साथ आए अधिकारी और कर्मचारी तुरंत ही बोगियों को पटरी पर लाने के काम में जुट गए। यह मालगाड़ी कोयला लेकर तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट जा रही थी, जब यह हादसा हुआ।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है और रेलवे विभाग इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि चूक कहां हुई है।