करंट लगने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत,घर में पसरा मातम

RAJU GORAI
2 Min Read

धनबाद : झरिया के फुसबंग्ला निवासी इलियास अंसारी की 14 वर्षीय पुत्री सानिया की करंट लगने से शनिवार को मौत हो गयी. सानिया को करंट लगते ही पड़ोसी आनन-फानन में पावर कट कराकर पास के जामाडोबा अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे सानिया ने अपनी मां को इलाज के लिए बोकारो अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी मंगाई थी. गाड़ी देखने के लिए वह अपने घर से बाहर आई. बाहर लगे लोहे के पोल को उसने जैसे ही पकड़ा, वो करंट की चपेट में आ गई. घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोस के लोग पावर कट कर सानिया को पास के जामाडोबा असपताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोल में करंट आने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट है. दरअसल शुक्रवार की रात सर्विस तार शॉर्ट कर गई थी, जिसे बिजली ऑफिस से मिस्त्री बुलाकर बनावाया गया था.शनिवार सुबह उसे पूरी तरह सही किया जाना था, लेकिन देर रात तार फिर शॉर्ट होकर लोहे के एस्बेस्टस पर गिर गया. इसी एस्बेस्टस में लगे लोहे के पोल के संपर्क में सानिया आयी और उसे करंट लग गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

शीतल मांझी दबंगों के भय से छोड़ा गांव

Share this Article
हमारी प्रयास है की सच्चाई आप तक पहुंचे इसके लिए निष्पक्ष निर्भीक निडर होकर आपकी समुदाय से जुड़ी खबरें हम प्रसारित करेंगे अगर आपके क्षेत्र से जुड़ी कोई खबर हो तो हमें भेजें हमारा संपर्क नंबर है7864025758 , 8674868359 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या हमें बताएं।
Leave a comment